Panchang Video: पंचांग से आपको तिथि, व्रत, त्योहार, शुभ मुहूर्त आदि की जानकारी मिल जाती है। इससे संबंधित डेट पर क्या शुभ मुहूर्त हैं और इस डेट पर कौन से अशुभ मुहूर्त बन रहे हैं, जिसमें यात्रा, शुभ काम आदि करने में परेशानी आने की मान्यता है। इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए आज का पंचांग वीडियो में देकें 27 मई 2024 को शुभ मुहूर्त क्या है, इस दिन व्रत त्योहार आदि क्या हैं।