Weekly Horoscope कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा मिलाजुला रहने वाला है। सप्ताह के प्रारंभ में आपको करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा थकान भरी और उम्मीद से कुछ कम फल देने वाली साबित होगी, जिसके चलते आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। सप्ताह के पूर्वार्ध में कामकाज में आने वाली अड़चनों के चलते आपके मन में कुछ नकारात्मक विचार भी आ सकते हैं, जिससे आपको बचने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान आपको उन लोगों से बहुत ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी जो आपको गुमराह करने की कोशिश में लगे रहते हैं। सप्ताह के उत्तरार्ध का समय थोड़ा राहत भरा रह सकता है। इस दौरान आपके कामकाज में आने वाली अड़चनों मे कमी आएगी। नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में माहौल में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस दौरान कारोबार से जुड़ा कोई भी बड़ा निर्णय बहुत सोच-समझकर लेने की आवश्यकता रहेगी अन्यथा उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए दूसरों की भावनाओं का आदर करें तथा जो कार्य संभव न हो पाए उसके लिए बड़ी विनम्रता से मना कर दें। गलतफहमियां दूर करने के लिए संवाद का सहारा लें।
डॉ.अनीष व्यास, कुण्डली विश्लेषक
Weekly Horoscope