अयोध्या : इन दिनों देश भर में चल रहे लोकसभा चुनाव 2019 में सियासत के तरह तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं | ऐसा ही कुछ दिलचस्प ड्रामा फैजाबाद संसदीय सीट पर भी देखने को मिला जहां एक महिला प्रत्याशी ने ऐसा बवाल काटा की देखने वालों का तमाशा लग गया | लोकसभा चुनाव में नामांकन करने वाली नसरीन बानो का जब नामांकन खारिज हुआ तो वह अपना आपा खो बैठी और कलेक्ट्रेट परिसर में ही फर्श पर लोट कर नसीम बानो ने बवाल करना शुरू कर दिया |
ये भी पढ़ें – दिलचस्प : मतदान से पहले टूटे 17 प्रत्याशियों के सपने खारिज हुआ नामांकन तो करने लगे बवाल
पुलिस ने हंगामा कर रही महिला प्रत्याशी नसरीन बानो को हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है
किसी तरह से महिला पुलिस ने नसीम बानो को नियंत्रित कर कस्टडी में लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर सर्वोदय पार्टी के प्रत्याशी राज परीक्षित सिंह बहुजन महा पार्टी की नसीम बानो समेत तीन के खिलाफ कोतवाली नगर में हंगामा व सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।