अयोध्या विश्व की अच्छी नगरी बनाए जाने के दावे पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह अच्छी बात है कि विश्व की अच्छी नगरी बने लोगों को सहूलियत मिले, सुविधाएं मिले लेकिन लोगों पर टैक्स ना हो। और इस सरकार के कोई ऐसे कार्य नहीं दिख रहे हैं जो विश्वस्तरीय का हो। वही सलाह देते हुए कहा कि अच्छे निर्माण के लिए अच्छा आर्किटेक्ट हो अच्छा टाउन प्लानर हो अच्छा कांट्रैक्टर हो तो विश्व स्तरीय चीजें बनेगी। लेकिन जब भारतीय जनता पार्टी के ही लोग ठेकेदार होंगे उन्हीं के आर्किटेक्ट होंगे तो यह नगरी विश्व स्तरीय नहीं बनेगी, न जाने कौन से स्तर की नगरी बनेगी।