राम मंदिर की तर्ज पर अयोध्या में रेलवे स्टेशन को तैयार किया जा रहा है। स्टेशन के पहले फेस का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
तो वहीं दूसरी फेस के कार्य की तैयारी को भी शुरू कर दी गई है। जिसमें अयोध्या के रेलवे स्टेशन पर एयर कॉनकोर योजना को भी जोड़ा गया है।
अब राम मंदिर में आने वाले यात्रियों की कैपेसिटी के आधार पर अयोध्या में रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जाएगा।
भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा अयोध्या में मॉडल रेलवे स्टेशन तैयार कर रही है। जिसका निरीक्षण करने पहुंचे उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने अयोध्या रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने से पहले श्री राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे जहां निर्माणाधीन मंदिर को देखा।