अयोध्या : ख़ास बात ये है की ये शराब इतने ख़ास तरीके से छुपाकर राखी गयी थी कि इसे पकड़ पाना बेहद मुश्किल था | ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब हरियाणा से बिहार शराब ले जाई जा रही हो और अयोध्या में ना पकड़ गई हो इससे पहले भी कई बार अयोध्या पुलिस में ड्राई एरिया बिहार में सप्लाई की जा रही अवैध शराब को पकड़ा है। पुलिस ने कार में मौजूद एक शराब तस्कर सतीश कुमार निवासी झज्जर हरियाणा को गिरफ्तार भी किया है। दरअसल बिहार ड्राई एरिया है जहां पर शराब नहीं बिकती लेकिन शराब की खपत ज्यादा होती है।लिहाजा बिहार में हरियाणा की शराब की अवैध सप्लाई की जाती है।