कब बनेगी धन्नीपुर मस्जिद: राम मंदिर का निर्माण With Mahendra Pratap Singh
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, लेकिन रामनगरी में ही बनने वाली विशाल मस्जिद के निर्माण की कोई ख़ास प्रगति नहीं हैं। धन्नीपुर गांव में बनने वाली मस्जिद की नींव के लिए 20 मीटर गहराई तक मिट्टी के नमूने भी लिए गए थे। कई तकनीकी बिंदुओं की प्रयोगशाला से रिपोर्ट भी मिल चुकी है। फिर आखिर क्या परेशानी आड़े आ रही है? क्या धन की कमी है या फिर कुछ और? यह सब जानने के लिए देखते रहें राममंदिर का निर्माण...