महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह संतों की शरण में दिखाई दे रहे है. बीते 2 महीने से अधिक समय से बेहद गंभीर आरोपों का सामना करने वाले बृजभूषण शरण सिंह ने अब अपने बचाव में संतों को आगे कर दिया है। आगामी 5 जून को धर्म नगरी अयोध्या में बृजभूषण शरण सिंह एक बहुत बड़ी रैली का आयोजन करने जा रहे हैं। जिसका नेतृत्व साधु संत करेंगे।