अयोध्या . विहिप की धर्मसभा के लिए राम नगरी में राम भक्तों का सैलाब दिखाई पड़ रहा है। हर तरफ जय श्री राम के नारों की गूंज सुनाई दे रही है। देर रात से ही अयोध्या में राम भक्तों का आना शुरू हो गया था। धूप चढ़ते-चढ़ते राम नगरी की सड़कें और गलियां राम भक्तों से खचाखच भर गई हैं। हिंदू ही नहीं मुस्लिमों ने भी अयोध्या में रामभक्तों का स्वागत किया। मुस्लिम मंच से जुड़े लोगों ने धर्मसभा मार्ग पर फूल बरसाए। मंदिर समर्थक मुस्लिम समुदाय के बबलू खान के अलावा मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रामभक्तों का स्वागत किया। उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले से अयोध्या पहुंची सकीना बानो ने राम मंदिर निर्माण की मांग करते हुए जय श्रीराम के नारे लगाये।