अयोध्या में 100 दिन 100 होटल कांक्लेव का शुभारंभ किया गया. इस कॉन्क्लेव में अयोध्या जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों के साथ-साथ बड़े पैमाने पर उद्योग जगत से जुड़े उद्यमी और होटल व्यवसायी शामिल हुए. इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य अयोध्या में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और अयोध्या आने वाले पर्यटकों को रहने और खाने की अच्छी सुविधा देना है. कॉन्क्लेव में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सभागार में मौजूद उद्यमियों के तमाम प्रश्नों के जवाब दिए।