अयोध्या. अयोध्या में श्रीराम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही रामनगरी आधुनिकतम अध्यात्म नगरी (Holy City) के रूप में विकसित हो रही है। वनवास काल में भगवान श्रीराम जिन रास्तों से गुजरे उस राम वन गमन पथ (Ram van Gaman path) को भी केंद्र सरकार फोर लेन में तब्दील कर रही है। अकेले यूपी में इस पथ की लंबाई 375 किमी (Ramayan Circuit) है। इस पर 882 करोड़ का खर्च आ रहा है। राम मंदिर निर्माण के साथ और क्या कुछ हो रहा? भगवान राम किस राह से गुजरे और कहाँ रुके? यह सब जानने के लिए देखते रहें राम मंदिर का निर्माण…With Mahendra Pratap Singh Episode 09.