अयोध्या : डॉ राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय में आयोजित श्रीराम विषयक संगोष्ठी में शिरकत करने पहुंचे प्रख्यात समालोचक तारिक फतेह मंगलवार को मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी की जमीन पर जबरिया मस्जिद बना ली गई। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद साढ़े चार सौ सालों से चला आ रहा विवाद खत्म हो गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बड़े नेताओं को गाली देना अच्छी बात नहीं। जिस को गाली देना है। उसको गाली देने की लोगों को हिम्मत नहीं पड़ती, क्योंकि लोग उससे डरते हैं। राहुल और कांग्रेस को कोसने का कोई मतलब नहीं है।