अयोध्या : भाजपा नेता विनय कटियार ने पकिस्तान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है | अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कटियार ने कहा कि पीओके पर हमारा अगला पड़ाव होगा।कई युद्ध हो चुका है एक बार इमरान भी देख लें कि युद् क्रिकेट की बाल नहीं जो हवा में उछाले जाने पर इधर उधर चली जाए। इस बार युद्ध होगा तो पीओके भारत के हिस्से में होगा।