19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या

Video: राम मंदिर कितना तैयार? क्या रह गया बाकी, जानिए सबकुछ

राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का कार्य लगभग पूरा, अब लग रहा दरबाजा

Google source verification

Ayodhya : राम जन्मभूमि परिसर में जहां प्राण प्रतिष्ठा की रूप रेखा को तैयार किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ मंदिर निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर के बोतल को अंकित रूप दिया जा रहा है भूतल में 166 लगाए गए पिलरों पर देवी देवताओं व अन्य मूर्तियों की नकाशी की जा रही है। तो वहीं इसके साथ ही मंदिर के आकर्षक कालीनुमा हर्ष को तैयार करने का कार्य भी तेज कर दिया गया है गर्भगृह में सफेद संगमरमर के मार्बल से फर्श को अंतिम रूप दिया जा रहा है तो वही मंदिर के गर्भगृह के मुख्य द्वार पर महाराष्ट्र के सागौन की लकड़ी से बने सुंदर दरवाजे लगा दिए गए हैं। राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा अपनी जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर के मुख्य दरवाजे को तैयार कर लिया गया है उसे फिटिंग करने का कार्य किया जा रहा है शेष अन्य दरवाजा को ही अपने समय से तैयार कर लगा दिया जाएगा। वही बताया कि राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे मंदिर निर्माण के कार्य की जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर के भूतल में लगे मुख्य 70 पिलरों को तैयार करने के लिए कारीगरों को लगाया गया है। इसके साथी परकोटा निर्माण का कार्य भी अपने तेज गति से चल रहा है उन्होंने बताया कि का प्रतिष्ठा के पहले परकोटे के प्रवेश द्वारा को भी तैयार कर लिया जाएगा। इस दृष्टि से कार्य चल रहा है इसके साथ ही यात्री सुविधा केंद्र को भी दिसंबर तक हर हाल में तैयार कर लिया जाएगा और आने वाले श्रद्धालुओं को उसे स्थान तक पहुंचाने के लिए जो भी सुरक्षा मानकों के अनुरूप सुरक्षा संबंधित यंत्रों को लगाए जाने की तैयारी भी दिसंबर तक कंप्लीट कर लिया जाएगा।

बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश