7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजमगढ़

मुलायम के गढ़ पहुंचे सीएम योगी, अखिलेश यादव पर लगाया बड़ा आरोप कहा…

रैली में एक लाख से अधिक भीड़ जुटाने पर भी चर्चा हुई।

Google source verification

आजमगढ़. पीएम मोदी की जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को मंदुरी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उनकी सरकार पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि, सपा सरकार में बिना भूमि अधिग्रहण के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का टेंडर कराया गया। यह सीधे तौर पर धन के लूट की साजिश थी। सीएम योगी ने दावा किया कि, सपा सरकार के एक्सप्रेस-वे के बजट से 2 हजार करोड़ रूपये कम में हम एक्सप्रेस-वे तैयार करेंगे।


बता दें कि, सीएम योगी 11.30 बजे हेलीकाप्टर से मंदुरी पहुंचे। उन्होंने पीएम के सभा स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंच से लेकर गैलरी आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। सीएम ने कार्यकर्ताओं से भी वार्ता की। बैठक में कार्यकर्ताओं को रैली की सफलता का मंत्र दिया। रैली में एक लाख से अधिक भीड़ जुटाने पर भी चर्चा हुई।

पूर्ववर्ती सपा सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सपा सरकार में बिना भूमि अधिग्रहण किए हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का जो टेंडर निकाला गया था, वह लूटपाट के उद्देश्य से किया गया था। उनके द्वारा जारी की गई धनराशि से दो हजार करोड़ की धनराशि से भी कम में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरा होगा। यह पूर्वांचल के विकास के लिए ऊंचाइयों के रास्ते तैयार करेगा।

input रणविजय सिंह