BADWANI/बिजासनघाट. नेशनल हाइवे के बड़ी बिजासन घाट में शुक्रवार को अनियंत्रित ट्रक क्रमांक आरजे 04 जीए 3937 ने मध्यप्रदेश की बस नंबर एमपी 09 एफ 7408 को पीछे से टक्कर मार दी। इसमें कुल 30 से अधिक यात्री सवार थे। जिसमें से एक की मौत मौके पर हो गई। जबकि 15 गंभीर घायलों सहित अन्य यात्रियों को सेंधवा सिविल अस्पताल बड़ी बिजासन चौकी पुलिस द्वारा भेजा गया। वहीं लडक़ी के हाथ को बस के नीचे से चौकी प्रभारी अनिल दासौंधी ने निकालकर कपड़े में लपेटकर एंबुलेंस भिजवाया। हादसे में पैदल चल रहे मिस्त्री वास्कले निवासी राजमली की मौके पर मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि घाट में आए दिन दुर्घटना होती रहती है। यहां से ओवर लोड वाहनों सहित बड़ी संख्या में पिकअप लोडिंग वाहनों में 60 से अधिक मजदूरों को भर कर रोज महाराष्ट्र ले जाने और लाने का काम करती है। जिसकी खबर पत्रिका ने कई बार प्रकाशित की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। लगता है कि प्रशासन को इसी तरह से कोई और बड़ा हादसा होने के इंतजार में है। वही घाट सेक्शन में आए दिन दुर्घटना होने पर भी अभी तक कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है। जिसे कई लोगों की जान जा रही है। इसमें दुर्घटना को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की जरूरत है।
हादसे में ये हुए घायल
उमेश जवराम 32 निवासी छत्तीसगढ़, ज्योति जगदीश (40) रामकटोरा, सतीष सुप्रमणी (50) बैंगलोर, दगू चंदू (60) दावलबैड़ी, सुनीता दिलीप (30) नंदूरबार, सावरमल हीरालाल (40) भलवाड़ा कालूखेड़ा, संदेश मुनिया (4) देवली, राजेश जितेंद्र (23) निवाली, वाहरिया रमेश (35) नानी निवाली, रचना वाहरिया (2) नानी निवाली, साहिल जरदार (10) सालीकला, दिंगा जरदार (50) सालीकला, राजकुमार रामनिवास (45) मनावर, शक्रुघन श्रीराम रूचिसिंह (46) मनावर, राधा सुरेश (50) सेंधवा, सुरेश नानूराम (55) सेंधवा, लली मयाराम (29) चौखंड धूलकोट, अरविंद मयाराम (5) चौखंड धूलकोट, मयाराम शेरसिंह (30) चौखंड, शिवम दिलीप (16) जोगवाड़ा, कान्हा राजेश (14), नंदकॉलोनी (2), लता बाई वासुदेव (62) रावेट, पवन अंबाराम (5) रावेर ओहरबाड़ी, राधा अजय गुप्ता (60) सेंधवा, रिना अभय बदाने (42) शिरपुर, सुरेश नानूराम (55) शिरपुर, मानसी अभय बदाने (19) शिरपुर, एएनसी दीपाली वाहरिया (25) नाली निवाली घायल हुए है।