20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़वानी

VIDEO… ***शीशें से भरे ट्रक में अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी***

गवाड़ी गांव में चलते ट्रक में अचानक आग लग गई, दो फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचे

Google source verification

बड़वानी/बिजासनघाट. राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 3 स्थित गवाड़ी गांव में चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। कांच से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और ट्रक धूं धूंकर जलने लगा।
ट्रक में आग लगने की सूचना मिलते ही बिजासन चौकी प्रभारी बल सहित मौके पहुंचे और फायर बिग्रेड को बुलवाया गया। सेंधवा से दो फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किए गए। आग से ट्रक पूरा जलकर खाक हो गया। मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब तक ट्रक जलकर खाक हो चुका था। बिजासन चौकी प्रभारी श्रीराम मंडलोई ने बताया कि ट्रक में कांच (शीशा) भरा हुआ था जो कि मुंबई से फैजाबाद यूपी जा रहा था। गवाड़ी के पास अचानक ट्रक में नीचे से आग लगी। ड्राइवर ने जैसे ही आग की लपटें देखी, तत्काल गाड़ी को रोककर ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई।

पुलिसकर्मियों को दिया प्रशिक्षण
पानसेमल. स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में रविवार को खेतिया, निवाली और पानसेमल पुलिस थाने पर पदस्थ पुलिस कर्मियों को यातायात थाना प्रभारी ने प्रशिक्षण दिया। यातायात थाना प्रभारी नाथूसिंह रणधा ने बताया कि सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने के लिए यातायात पुलिस एवं प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी जागरुकता अभियान के तहत आमजनों को जागरूक किया जा रहा है।