VIDEO… *** संत श्री सिंगाजी महाराज के निशानों को कराया नगर भ्रमण ***
बड़वानी/नागलवाड़ी. गवली समाज के आराध्य देव संत सिंगाजी महाराज के निशानों का नगर भ्रमण किया गया। दो माह से नागलवाड़ी में सभी समाज द्वारा बारी-बारी से अपने घर लाकर पूजन व जगराता किया गया। रात्रि होलिका दहन के पहले शृंगार उतारा गया। नगर भ्रमण श्री राम मंदिर से होते हुए भिलट देव मंदिर, बस स्टैंड, सदर बाजार, झंडा चौक, आई माता मंदिर होते हुए गवली समाज धर्मशाला में समापन हुआ। नगर भ्रमण के दौरान बस स्टैंड चौपाटी पर गेहलोत परिवार के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं सिर्वी मोहल्ला आई माता मंदिर