30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

No video available

छापरवाड़ा बांध में 4.10 फीट पानी आया, कई बांधों पर चली चादर

फागी के 107 तालाब छलके, 25 में आवक जारी, ट्रॉलियों में बाइक रखकर कराया रास्ता पार

Google source verification

बगरू

image

Kashyap Avasthi

Aug 03, 2024

जयपुर. जयपुर ग्रामीण व दूदू जिले में बारिश के बाद बांधों में पानी की आवक जारी है। सिंचाई विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम 5 बजे तक 17 फीट भराव वाले छापरवाड़ा बांध में 4 फीट 10 इंच पानी की आवक हो चुकी है। जबकि नरैना के 7 फीट भराव वाले बांडोलाव व 12 फीट भराव वाले धोबोलाव बांध के लबालब होने के बाद दोनों बांधों पर दो-दो इंच की चादर चल रही है। 13 फीट भराव वाले मौजमाबाद के नया सागर बांध में 10 फीट, 9 फीट भराव वाले गागरडू के हनुमान सागर बांध में 2 फीट 9 इंच, 26 फीट भराव वाले कालख बांध में 3 फीट, 15 फीट भराव वाले हिंगोनिया बांध में 5 फीट पानी की आवक हुई है। जबकि 8 फीट भराव वाले छोटी डूंगरी बांध व 12 फीट भराव वाले पीपला बांध में अभी पानी की आवक नहीं हुई है।
फागी. मूसलाधार बारिश के बाद उपखण्ड क्षेत्र में तेज बारिश से तालाब व बांधों में क्षमता से अधिक पानी की आवक से उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार पानी निकासी में जुटे रहे। फागी के बुझीवाला, टीलोलाव व कानोलाव बांधों में क्षमता से अधिक पानी आने के बाद चादर चल रही है। इसी प्रकार बीबोलाई व डिग्गी रोड का तालाब लबालब हो गए। बीबोलाई तालाब में पानी की आवक होने के कारण देवनगर कॉलोनी के लोगों की धड़कनें बढ़ गई हैं। चार दशक बाद चकवाड़ा तालाब पर चादर चल रही है। रास्तों में पानी भरा हुआ है। गांव के कई कच्चे घर क्षतिग्रस्त हो गए। जानकारी के अनुसार उपखण्ड के 107 तालाब व बांधों में क्षमता से अधिक पानी की आवक होने के कारण छलक रहे हैं। 25 तालाबों में पानी की आवक जारी है। बरसात से करीब 40 कच्चे मकान गिर गए हैं।