No video available
जयपुर. माधोराजपुरा क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से शुक्रवार को बांडी नदी फिर उफान पर आ गई। खिजूरिया के समीप नदी में पानी के तेज बहाव से करीब तीस मीटर लम्बाई में सड़क बह गई। इससे खिजूरिया-चित्तौड़ा का उपखण्ड मुख्यालय से सीधा सम्पर्क फिर कट गया। दूसरी ओर सड़क बह जाने से वाहन संचालन भी बंद हो गया। माधोराजपुरा एसएचओ देवेन्द्र चावला ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया तथा ग्रामीणों को नदी से दूर रहने को लेकर समझाइश की।
मूरतपुरा में पानी का दबाव नहीं झेल पाने से जोगिया तालाब टूट गया। इससे तालाब का अधिकांश पानी व्यर्थ बह गया। ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक माह पूर्व भी तालाब टूटा था लेकिन पाल को दुरुस्त कर दिया गया था। लगातार हो रही बारिश से तालाब पुन:लबालब हो गया था। दूसरी ओर माधोराजपुरा तहसील कार्यालय पर लगे वर्षामापी यंत्र के मुताबिक शाम 5 बजे तक 44 एमएम बारिश दर्ज की गई। लगातार बारिश होने से पक्के मकानों की छतें टपकने लगी हैं तो खेत तलैया बने हुए हैं।
माधोराजपुरा-भोजपुरा, माधोराजपुरा-बीची-सेदरिया, झराणा खुर्द-खिजूरिया सड़कों पर करीब दो फीट तक पानी बीह रहा है। इससे सड़कों पर गहरे कटाव लग गए हैं। नतीजतन हादसों की आशंका बन गई है। वहीं माधोराजपुरा के रामसागर, शिवसागर, पंचायत सागर सहित बीची, चांदमाकला, भांकरोटा, गोपालपुरा, डाबिच, खेड़ा बालाजी, हथेली, सेदरिया आदि सभी गांवों के परम्परागत जलस्त्रोतों पर करीब एक माह से चादर चल रही है।
छापरवाड़ा बांध पर चल रही 3 इंच चादर
दूदू जिले के सबसे बड़े छापरवाड़ा बांध के 29 साल बाद लबालब होकर चादर चलने से किसानों के साथ ही लोगों में भी खुशी की लहर है। 17 फीट भराव वाले इस बांध के ओवरफ्लो होकर शुक्रवार को चादर से पानी बह रहा है। बांध को देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। लोग बांध से चल रही चादर का लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ हादसे से अनजान युवा ओवरफ्लो होने के बाद चादर से बहते पानी की दीवार से छलांग लगाकर बांध में कूद रहे हैं। हालांकि बांध पर आने वाले लोगों को पानी में उतरने से रोका जा रहा है, फिर कुछ लोग हादसे से अंजान बने हुए हैं। सिंचाई विभाग व पुलिस के जवानों की चेतावनी भी बेअसर दिखाई दे रही है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मीसाराम चौधरी का कहना है कि बांध और आमजन की सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मी तैनात हैं लेकिन बांध के भरने व चादर चलने से लोगों की आवाजाही बढ़ गई है। पुलिस जाप्ता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर से आग्रह किया जाएगा। बांध पर आने वाले लोगों को पानी में उतरने से रोका जा रहा है। फिर भी कुछ लोग पानी में नहा रहे हैं।