6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगरू

No video available

रपट पर बह गए तीन युवक, बबूल के पेड़ों ने बचाई जान

— प्रशासन व एसडीआरएफ टीम ने तीनों काे सुरक्षित निकाला— फागी उपखंड के ग्राम छापरी का मामला फागी. उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम छापरी के समीप नाले की रपट पर शनिवार को तीन युवक बह गए। जिन्हें प्रशासन, एसडीआरएफ टीम के सहयोग से सुरक्षित निकाल लिया गया। उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार व थानाधिकारी मनोज बेरवाल, एसडीआरएफ […]

Google source verification

बगरू

image

Narottam Sharma

Aug 17, 2024

— प्रशासन व एसडीआरएफ टीम ने तीनों काे सुरक्षित निकाला
— फागी उपखंड के ग्राम छापरी का मामला

फागी. उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम छापरी के समीप नाले की रपट पर शनिवार को तीन युवक बह गए। जिन्हें प्रशासन, एसडीआरएफ टीम के सहयोग से सुरक्षित निकाल लिया गया। उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार व थानाधिकारी मनोज बेरवाल, एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर युवकों को बचाया। जानकारी के अनुसार रपट से धन्ना लाल (27) पुत्र हजारी लाल जाट निवासी छापरी बह गया था। करीब 100 मीटर दूर पहुंचने पर उसने बबूल की डाल को पकड़ लिया। इस दौरान हो हल्ला सुनकर मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। धन्नालाल को बचाने गांव के ही दो युवक विरेन्द्र यादव व रमेश जाट भी पानी में उतर गए, लेकिन तेज बहाव के कारण उन्होंने भी संतुलन खो दिया और वे भी बह गए। इसी दौरान दोनों युवकों ने भी बबूल की डाल को पकड़ लिया। डाल पकड़ने से तीनों की जान बच गई। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर प्रशासन व एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। दूसरी युवकों के परिजन नाले के किनारे खड़े रो रहे थे। इस दौरान तीनों युवकों को एसडीआरएफ टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।