जयपुर. कोटपूतली में पशु चिकित्सालय के समीप शनिवार देर रात आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाश पीएनबी बैंक के मशीन को पट्टे से खींचकर उखाड़ (ATM loot) कर ले गए। मशीन में करीब 20 लाख रुपए थे। बैंक कर्मचारियों ने 8 दिसम्बर को 25 लाख 22 हजार रुपए मशीन में डाले थे। बदमाशों ने 5 मिनट में एटीएम उखाड़ने की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। एटीएम में लगे अलार्म के सर्विलांस के माध्यम से चेन्नई में अलर्ट मैसेज आने पर वहां से पुलिस नियंत्रण कक्ष (Police cantrol room)को सूचना मिली। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बदमाश एटीएम उखाड़ कर ले गए थे।
थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाश एक एसयूवी में सवार होकर होकर रात को करीब 2 बजे एटीएम पर पहुंचे। एटीएम में घुसकर अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में स्प्रे कर दिया। नकाबपोश बदमाश एटीएम को उखाड़ने के लिए अपने साथ कपड़े का पट्टा लेकर आए थे। उन्होंने पट्टे को एटीएम में फंसा कर एक हिस्सा बाहर खड़ी कार में फंसा दिया और झटके से एटीएम को उखाड़ कर बाहर ले आए। इससे एटीएम कक्ष के दरवाजे का शीशा व सीढ़ियां क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश में जुटी है।