बहराइच. जिले में आबकारी एक्ट के सख्त नियमों की धज्जियां खुलेआम उड़ाई जा रही हैं। शासन की तरफ से जारी सरकारी गाइड लाईन के अनुसार, 21 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को शराब बेचते पाये जाने पर कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान है, लेकिन यहां नाबालिग बच्चे शराब परोसी जा रही है।
बहराइच जिले के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के सिरौला बाजार में एक लाइसेंसी मधुशाला के अंदर नाबालिग बच्चे के हाथों खुलेआम महंगी दाम पर शराब बिक़वाई जा रही थी। देशी मधुशाला की दुकान पर नाबालिग बच्चे के द्वारा शराब विकवाई जा रही है। आस-पड़ोस के लोगों ने जब कड़ी नाराजगी जाहिर की तो मौके पर अफरा-तफरी का माहौल छा गया।