बालाघाट. रविवार को भाजपा से टिकट न मिलने को लेकर मौजूदा सांसद बोधसिंह भगत के समर्थक और भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिन भर जमकर विरोध प्रदर्शन कर हंगामा किया। उग्र होते प्रदर्शन को देखते हुए भाजपा कार्यालय के सामने भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात करना पड़ा। हद तो तब हो गई जब किसी कार्यकर्ता ने भाजपा कार्यालय के प्रवेश द्वार में ही ताला जड़ दिया। इसी दौरान पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन और उनके समर्थकों ने ताला तोड़कर भाजपा प्रत्याशी ढालसिंह बिसेन को भारी विरोध के बीच कार्यालय में प्रवेश कराया जा रहा था। तभी यहां दोनों गुट के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। कार्यकर्ताओं और समर्थकों की आपसी लड़ाई को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर शांत कराया। हालांकि, सांसद के समर्थकों का भाजपा कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन चलते रहा। इस पूरे विरोध प्रदर्शन के दौरान सांसद भगत के समर्थकों ने पूर्व विधायक व भाजपा प्रत्याशी ढाल सिंह बिसेन और पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। ढाल सिंह बिसेन को वापिस जाओ के नारे भी लगाए। इस दौरान सांसद बोधसिंह भगत के समर्थकों ने प्रत्याशी बनाए जाने की मांग भी की।
लोकसभा चुनाव में बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट में भाजपा की गुटबाजी और अंतरकलह रविवार को खुलकर सामने आई। दरअसल, पार्टी ने वर्तमान सांसद बोधसिंह भगत की टिकट काट दी है। वहीं बरघाट से चार बार के पूर्व विधायक ढाल सिंह बिसेन को अपना प्रत्याशी बनाया है। रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में बैठक में शामिल होने के लिए पूर्व विधायक व भाजपा प्रत्याशी ढाल सिंह बिसेन पहुंचे थे। लेकिन इसके पूर्व ही सांसद बोधसिंह भगत के समर्थकों ने भाजपा कार्यालय में हंगामा व विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था।
इस मामले में किसी भी भाजपा पदाधिकारी ने चर्चा करने से इंकार कर दिया। हालांकि, भाजपा प्रत्याशी ढाल सिंह बिसेन ने पहले कहा कि उन्होंने कुछ नहीं देखा। लेकिन बाद में इसे एक परिवार की कलह बताई। उन्होंने कहा कि परिवार में जिस तरह से भाई-भाई में विवाद होता है और बाद में मिल जाते हैं, उसी तरह से ये भी मिल जाएंगे।