बालाघाट. किरनापुर. जनपद क्षेत्र के ग्राम निम्देवाड़ा में एनसीसी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में इस वर्ष भी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ गत दिवस अतिथियों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ वेदप्रकाश लिल्हारे, दुर्गेश बिसेन, सरपंच टीसी बघेले, रूखन लाल ठाकरे, पंकज बिसेन, पंकज गनवीर आदि उपस्थित रहे।
डॉ लिल्हारे ने टॉस कराकर मैच प्रारंभ कराया। वहीं अपने उद्बोधन में उन्होंने खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ खेलने की बात कही। इस दौरान पूर्व सरपंच दिगंबर शरणागत के साथ क्रिकेट खिलाडिय़ों की उपस्थिति रही।