बालाघाट/उकवा. अपनी विभिन्न मांगों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही। इनकी हड़ताल से वर्तमान में शुरू की जा रही लाडली बहना योजना का सर्वे कार्य भी प्रभावित हो रहा है। क्षेत्र के छपरवाही सेक्टर में हड़ताल कर रही कार्यकर्ताएं लक्ष्मी पटले, सुनीता बघेल, ज्योति वरकड़े, सुनीता मेश्राम, ममता कटारे, पुष्पा, गायत्री पटले, सुनीता, ममता, फुलवंती, संध्या बघेल आदि ने बताया कि नियमितीकरण, सरकारी कर्मचारी के समान दर्जा, न्यूनतम वेतन, एरियर सहित अन्य मांगों को लेकर वे लगातार हड़ताल कर रही है। लेकिन सरकार उनकी मांगे नहीं मान रही है। इस बार अनिश्चित कालीन हड़ताल की जा रही है जो कि जब तक मांगे नहीं मानी जाती तब तक जारी रहेगी।