Ballia News: बलिया में बिजली का कनेक्शन काटे जाने से नाराज एक उपभोक्ता ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। व्यक्ति के ट्रांसफार्मर पर चढ़ने से गांव वालों सहित विद्युत विभाग के अधिकारियों के भी होश उड़ गए। नाराज उपभोक्ता का ये हाइबोल्टेज ड्रामा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरसअल बलिया जनपद के बैरिया तहसील के दलपतपुर गांव के रहने वाले योगेंद्र यादव आटा चक्की चलाते हैं। योगेंद्र पर 72 हज़ारडी का बिजली बिल बकाया है। लिहाजा विद्युत विभाग के अधिकारियों ने योगेंद्र के आटा चक्की का बिजली कनेक्शन काट दिया। बार-बार बिजली काटे जाने से नाराज योगेंद्र अधिकारियों के सामने ही ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। योगेंद्र का कहना था कि बकाया ज्यादा है, हर महीने बिल जमा करता है। लेकिन उसके पास इतना पैसा नहीं कि वह एक बार में बकाया जमा कर सके। क्योंकि घर की भी रोजी-रोटी चलानी है। लेकिन इसके उलट बिजली विभाग के अधिकारी योगेंद्र पर बकाया बिल एक साथ जमा करने का दबाव बना रहे थे। लिहाजा नाराज योगेंद्र ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। ऐसे में बिजली विभाग के अधिकारियों को बैकफुट पर आना पड़ा और योगेंद्र की लाइन वापस जोड़नी पड़ी। योगेंद्र के ट्रांसफार्मर से उतरते ही विद्युत विभाग के अधिकारियों सहित गावँ वालों ने राहत की सास ली।