बालोद. जिले में विधानसभा चुनाव के तहत 17 नवंबर को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच मतदान हुआ। जिले के 814 मतदान केंद्रों में मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई। वहीं कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आमापारा स्थित केंद्र में मतदान किया। एसपी डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने भी मतदान किया। जिले के सभी 31 प्रत्याशियों ने भी अपने-अपने मतदान केंद्रों में जाकर मतदान किया।