Mahatari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं के खाते में अब हर माह की एक तारीख को धनराशि आएगी। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बालोद में एक सभा के दौरान की। उन्होंने कहा कि इसके लिए वित्तमंत्री से भी आग्रह किया गया है। योजना के तहत महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए की राशि दी जाती है। मुख्यमंत्री साय लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के समर्थन में प्रचार करने बालोद जिले में डौंडीलोहारा की चुनावी सभा पहुंचे थे।