7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलोदा बाज़ार

घर अंदर प्रवेश कर मारपीट कर चोट पहुंचाने वाले आरोपी गिरफ्तार

भाटापारा. घर के अंदर घुस करके मारपीट कर चोट पहुंचाने वाले एक आरोपी को भाटापारा ग्रामीण खान की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। धारा 294, 506, 323, 452, 427 भादवि के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

Google source verification

भाटापारा. घर के अंदर घुस करके मारपीट कर चोट पहुंचाने वाले एक आरोपी को भाटापारा ग्रामीण खान की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। धारा 294, 506, 323, 452, 427 भादवि के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया। ग्रामीण थाने के निरीक्षक अमित कुमार पाटले ने बताया कि प्रार्थिया साकिन तरेंगा थाना भाटापारा ग्रामीण रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गत दिवस रात मे सहपरिवार खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरा में सोये थे। रात में करीबन 11.30 बजे के बाहर गाली गलौच करने एवं दरवाजा को धक्का देने की आवाज सुनाई देने पर अपने लड़का किशन पटेल को दरवाजा खोलकर देखने के लिए बोला तो देखने पर पड़ोसी राम प्रसाद पटेल था जो अपशब्द गाली गुफ्तार कर रहा था। मैं भी दरवाजा के पास आया तो राम प्रसाद पटेल ने हम लोगों को धक्का देते हुए घर अंदर जबरन घुसकर मुझे बिना कारण के जान से मारने की धमकी देते हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा तथा घर मे रखे सबमर्सिबल पंप तथा बिजली के वायर सीमेट के रोशन दान को पत्थर से मारकर तोड फोड कर नुकसान पहुंचाया। प्रार्थियां की रिपोर्ट पर आरोपी रामप्रसाद पटेल के द्वारा अपराध धारा सदर का घटित करना जाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय से न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया है।