भाटापारा. धारा 302 भादवि के आरोपी को गिरफ्तार ग्रामीण थाने की पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम महेश रजक है। मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण थाने के निरीक्षक अमित कुमार पाटिल ने बताया कि शराबी पुत्र ने ही अपनी मां की हत्या कर दी। घटना का संपूर्ण विवरण इस प्रकार है प्रार्थी पुनीतराम वर्मा पिता स्व मुलचंद वर्मा उम्र 65 वर्ष साकिन मौली चौक अर्जुनी थाना भाटापारा ग्रामीण ने गुरुवार को दोपहर करीब दो बजे महेश रजक कही से शराब पीकर आया था और अपनी मां दुलारी बाई से झगड़ा लडाई मारपीट कर रहा था। तभी प्रार्थी आवाज सुनकर प्रार्थी एवं रामनारायण वर्मा समझाने के लिए गए तो देखे कि अचानक महेश रजक चूल्हा में पड़े पुरानी जली हुई लकड़ी को उठाकर अपनी मां दुलारी बाई की हत्या करने की नियत से उसके सिर, माथा, चेहरा में मारा जो दुलारी बाई वहीं जमीन पर गिर गई जिसे प्रार्थी और रामनारायण उठाने के लिए दौड़े।उसी वक्त सुनीता रजक भी आई जो घटना को देखी है। कुछ देर बाद दुलारी बाई को ईलाज हेतु सुनीता रजक, श्याम बाई रजक, राजू रजक जिला अस्पताल बलौदाबाजार लेकर गये थे जहां डाक्टरों द्वारा चेक कर मृत्यु हो जाना बताया। महेश रजक के द्वारा अपनी मां दुलारी बाई की हत्या करने की नियत से पुरानी जली हुई लकड़ी से सिर, नाक, दोनो हाथ में मारने से उसकी मृत्यु हुई है कि रिपोर्ट पर धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान घटना स्थल निरीक्षण प्रार्थी एवं गवाहों के कथन और भौतिक साक्ष्य के आधार आरोपी महेश रजक के द्वारा अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से गुरुवार को 15.30 बजे गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय मे पेश किया गया, जहां न्यायिक रिमांड पर उसे जेल भेजा गया।