23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलोदा बाज़ार

साइकिल रैली, पौधरोपण और सामूहिक स्वच्छता अभियान चलाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं ग्रामीण और वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में साइकिल रैली, पौधारोपण एवं सामूहिक स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमेें कलेक्टर चंदन कुमार के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी छात्र छात्राओं सहित स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Google source verification

बलौदाबाजार. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं ग्रामीण और वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में साइकिल रैली, पौधारोपण एवं सामूहिक स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमेें कलेक्टर चंदन कुमार के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी छात्र छात्राओं सहित स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
साइकिल रैली का आयोजन संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से प्रारंभ होकर कार्यालय जनपद पंचायत, गार्डन चौक, बस स्टैण्ड, अम्बेडकर चौक, स्वामी आत्मानंद स्कूल होते हुए रामसागर तालाब तक किया गया। बच्चों ने भी साइकिल रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बच्चों ने हाथों में पोस्टर, बैनर अन्य के माध्यम से अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने व वाहन के स्थान पर साइकिल का प्रयोग करने की अपील की। इसके साथ ही प्लास्टिक मुक्त के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी आम नागरिकों को कपड़ों से बने थैलों का वितरण किया गया।
इस दौरान कलेक्टर चंदन कुमार, डीएफओ मयंक अग्रवाल और जिपं सीइओ नम्रता जैन द्वारा कटहल एवं जामुन के पेड़ का रोपण एमडीव्ही, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल परिसर में किया गया। इसके साथ ही नगर के प्रमुख रामसागर तालाब में सामूहिक श्रमदान कर घाटों और प्लास्टिक कचरों को सफाई कर जागरूकता का संदेश दिया। कलेक्टर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अपने दैनिक जीवनचर्या में पर्यावरण के प्रति प्रेम को आत्मसात करना चाहिए। आज प्लास्टिक के कचरों एवं अन्य विभिन्न स्रोत के उपयोग से पृथ्वी का अस्तित्व ही खतरे में आ पड़ा है। यह हम सब के लिए चिंताजनक है।
आने वाले पीढ़ी को स्वच्छ हवा एवं जल मुहैया कराना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। डीएफओ मयंक अग्रवाल ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के एवं वर्तमान परिपक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस मौके पर जिपं सदस्य परमेश्वर यदु, जिपं सीईओ नम्रता जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।