18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलोदा बाज़ार

अतिरिक्त विवेचक कक्ष का एसपी ने किया लोकार्पण

ग्रामीण थाना परिसर में बने एक सुसज्जित विवेचक कक्ष का लोकार्पण गुरुवार की शाम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने किया।

Google source verification

भाटापारा. ग्रामीण थाना परिसर में बने एक सुसज्जित विवेचक कक्ष का लोकार्पण गुरुवार की शाम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने किया। झा ने बताया कि ग्रामीण थाना में मौजूद प्रधान आरक्षक, एसआई सहित विवेचको के बैठने के लिए पर्याप्त मात्रा में सुविधा नहीं हो पा रही थी। विवेचक रूम बनने के बाद विवेचकगण अपने क्षेत्र की डायरी को लिखने के लिए आराम से उस कक्ष का इस्तेमाल कर सकेंगे। वर्तमान में उक्त कक्ष में 5 विवेचकों के बैठने की व्यवस्था की गई है और जरूरत पडऩे पर आगे भी व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने यातायात व्यवस्था को और दुरुस्त करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि यातायात विभाग में और बल वे दे सकें। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे, ग्रामीण थाना प्रभारी विनोद मंडावी, उप निरीक्षक मुख्यालय मनीष चौबे, एसआई संजीव सिंह राजपूत, जागेश्वर ध्रुव, प्रधान आरक्षक दीनदयाल ध्रुव, लक्ष्मीधर दीवान, उमेश बैरिया सहित ग्रामीण थाना के स्टाफ गण उपस्थित थे।