भाटापारा. मणिपुर में घटित घटना के विरोध एव दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर भाटापारा में आदिवासी सेना ने बस स्टैंड पर विरोध प्रदर्शन कर पीएम मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका। आदिवासी समाज के लोगों ने रविवार को एक जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और डबल इंजन की सरकार के निंदा करते हुए मणिपुर में हुई घटना का कड़ा विरोध किया। मणिपुर में महिलाओं के साथ शोषण व दुव्र्यवहार की सभी जगह निंदा के साथ विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में आज 30 जुलाई को भाठापारा में भी आदिवासी सेना के तत्वाधान में आक्रोश रैली निकाली गई जो अस्पताल चौक से शहर भृमण करते हुए नारियों के सम्मान में आदिवासी सेना मैदान में नारेबाजी करते हुए बस स्टैंड चौक पहुंची और उक्त घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए पीएम व गृह मंत्री का पुतला दहन और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।