8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलोदा बाज़ार

शहर में मोटर साइकिल से स्टंट करते पकड़ाया युवक, दो हजार का कटा चालान

भाटापारा. शहर में मोटरसाइकिल से स्टंट करते हुए युवक पर भाटापारा शहर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की है। पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई ही भाटापारा क्षेत्र के अंतर्गत लगे सीसीटीवी कैमरे अर्थात सिटी सर्विलांस कैमरे के तहत निगरानी के बाद की गई है।

Google source verification

भाटापारा. शहर में मोटरसाइकिल से स्टंट करते हुए युवक पर भाटापारा शहर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की है। पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई ही भाटापारा क्षेत्र के अंतर्गत लगे सीसीटीवी कैमरे अर्थात सिटी सर्विलांस कैमरे के तहत निगरानी के बाद की गई है। युवक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 2000 की चालानी कार्रवाई की गई। निरीक्षक योगिताबाली खापर्डे के नेतृत्व में थाना भाटापारा शहर क्षेत्रांतर्गत शहर में धनरांज जांगडे मेहतानगर भाटापारा के द्वारा शहर के भीड भाड स्थान पर मोटर साइकिल क्रमांक सीजी-22 /व्ही/ 9581 को खतरनांक तरीके से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते स्टंट करते मिला। जिसके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत 2000 रुपए की चालानी कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी योगिताबाली खापर्डे के निर्देशन में प्रधान आरक्षक भूखन वर्मा, प्रधान आरक्षक विनोद कुमार सिंह प्रभारी सिटी सर्विलांस, सिटी सर्विलांस आरक्षक इंद्र कुमार सोनी का विशेष योगदान रहा। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिसका लाभ पुलिस प्रशासन को मिल रहा है। परंतु इन सब के बावजूद अभी इसमें और कार्रवाई किए जाने की जरूरत है। बॉक्स शराब पीकर तीन सवारी लेकर वाहन चलने वाले युवकों के खिलाफ भी कार्यवाही की जरूरत शराब पीकर शराब पीकर तीन सवारी चलने वाले युवकों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे युवक यहां वहां बदतमीजी करते हुए भी देखे जा सकते हैं। इसके खिलाफ भी पुलिस को कड़ाई करने की जरूरत है।