बांदा. सुप्रीम कोर्ट से लेकर पुलिस प्रशासन की तमाम सख्ती के बावजूद हर्ष फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब तक हर्ष फायरिंग की चपेट में आकर सैकड़ों लोग अपनी जान गवां चुके हैं, फिर भी इस पर अंकुश नहीं लग सका है। ऐसी ही एक घटना बांदा जनपद में प्रकाश में आई है जहां नाचने को लेकर हुए विवाद में युवक को गोली मार दी जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई और हत्यारोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्ट-मार्टम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश में जुट गई।