मैसूरु. चामराजा विधायक एल.नागेंद्र, महापौर शिवकुमार तथा पार्षद एम.सतीश की उपस्थिति में नजरबाद स्थित महाराजा राजकीय महाविद्यालय में नवनिर्मित स्नातक ब्लॉक का उदघाटन किया गया। साथ ही राजकीय उच्च विद्यालय के 2 कमरों के नव निर्माण का भूमिपूजन किया गया। कॉलेज के शिक्षाविदों ने विधायक का सम्मान किया।
इस दौरान महापौर शिवकुमार, सचिव पुनीत गौड़ा, रवि, वार्ड अध्यक्ष अरविंद, कॉलेज विकास समिति उपाध्यक्ष राजू, सपना,शिवकुमार, ब्रह्मचार, वेदा, प्रवीण तथा कॉलेज के प्राचार्य उपस्थित रहे। बाद में विधायक ने वार्ड संख्या 40 में सड़क पर डामरीकरण कार्य तथा नजरबाद मोहल्ला में विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन किया।