कर्नाटक के जंगलों में मिली रूस की महिला? हैरान कर देगा 8 साल का रहस्य!
जंगल की गुफा में बेटियों के साथ रह रही रूस की महिला, कर्नाटक में हैरान करने वाला मामला ....कर्नाटक के गोकर्ण में पुलिस ने रामतीर्थ पहाड़ी की एक खतरनाक गुफा में एक रूसी महिला और उसकी दो बेटियों को पाया.महिला नीना कुटीना ने बताया कि वह आध्यात्मिक एकांत के लिए गोवा से गोकर्ण आई थीं और जंगल की गुफा में रह रही थीं.महिला और उसकी बेटियों को महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से चलाए जा रहे कारवार स्थित महिला स्वागत केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया