Video : शिरूर भूस्खलन के 72 दिन बाद लापता ट्रक नदी से निकला, अज्ञात शव बरामद
कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के शिरूर में 16 जुलाई को हुए भूस्खलन के बाद लापता हुए लोगों का पता लगाने के लिए चलाए गए खोज अभियान में बुधवार को बड़ी सफलता मिली, जिसमें गंगावली नदी में डूबे केरल के ट्रक को बाहर निकाला गया। ट्रक के कैबिन में एक शव भी पाया गया है। जिसकर शिनाख्त होना अभी बाकी है।