18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंगलोर

Karnataka Eid Milad clash शिवमोग्गा के ईद मिलाद जुलूस में हिंसा साजिश या संयोग ? 43 गिरफ्तार

Karnataka Eid Milad clash शिवमोग्गा के ईद मिलाद जुलूस में भड़की हिंसा, बढ़ा सांप्रदायिक तनाव Violence broke out in Shivamogga's Eid Milad procession, communal tension increased

Google source verification

Karnataka Eid Milad clash बेंगलूरु: कर्नाटक के शिवमोग्गा में 1 अक्टूबर को ईद मिलाद-उन-नबी (Eid Milad) का जुलूस निकाला गया। इस दौरान ईद मिलाद जुलूस (Eid Milad) के रास्ते में एक कट आउट को लेकर बहस छिड़ गई। देखते ही देखते बहस ने हिंसा का रूप ले लिया। जिसके परिणामस्वरूप छह से अधिक घरों पर पथराव हुआ। हिंसा के बाद सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया। शांतिनगर में पुलिस पर भी पथराव किया गया। पुलिस को मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा। इस पर जिलाधिकारी डॉ. आर सेल्वामणि ने शिवमोगा के शांतिनगर (रागीगुड्डा) में धारा 144 लागू कर दी। पूरे शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से 1 अक्टूबर रात 12 बजे से अगले आदेश तक निषेधाज्ञा लागू की गई है। जिलाधिकारी ने जनता से उचित सहयोग देने की अपील की है। निषेधाज्ञा के दौरान 5 या उससे अधिक लोगों का इकट्ठा होने और घूमने पर प्रतिबंध लगाया गया है। निषेधाज्ञा के दौरान किसी भी प्रकार का धरना-प्रदर्शन, जुलूस, सभा-समारोह आयोजित करने पर भी रोक लगाई गई है। इससे पहले पूर्वानुमति प्राप्त कर निर्धारित किए गए कार्यक्रमों को आयोजित करने की जिलाधिकारी नेे अनुमति दी थी।

सुरक्षा के लिए पुलिस का कड़ा पहरा
शिवमोग्गा शहर के बाहरी इलाके रागीगुड्डा आवासीय क्षेत्र में ईद मिलाद जुलूस (Eid Milad) के दौरान भड़की हिंसा को देखते हुए पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है। सुरक्षा के लिए रैपिड एक्शन फोर्स समेत सैकड़ों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। घटना के बाद अशांत हुए शिवमोग्गा शहर के बाहरी इलाके शांतिनगर (रागीगुड्डा) आवासीय इलाके में फिलहाल शांतिपूर्ण स्थिति बनी हुई है। आवासीय इलाके में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। वहीं दंगे के लिए जिम्मेदार 43 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।

सीसीटीवी में कैद 15 समाजकंटक
ईद मिलाद जुलूस (Eid Milad) के दौरान पथराव की घटना से संबंधित महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। पथराव हुए रागीगुड्डा शनेश्वर मंदिर के पास ओमनी कार को रोकने वाले उपद्रवियों का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है। युवक चेहरे पर हरा कपड़ा बांध कर आए थे। दो ओमिनी कारों में आए 15 लोगों के वाहन से उतरने का दृश्य कैद हुआ है। ओमनी कार के पहुंचने के कुछ मिनट बाद ही पथराव हुआ। पथराव के बाद उन्हीं युवकों के समूह के साथ भागने का दृश्य भी कैमरे में कैद हुआ है। जिससे यह सवाल उठ रहा है कि क्या दंगा पूर्व नियोजित था। Violence broke out in Shivamogga’s Eid Milad procession, communal tension increased