बांसवाड़ा. युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल बनाने के लिए बांसवाड़ा के गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को दक्षता कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया। राज्य सरकार के निर्देश पर सौ दिवसीय इस कार्यक्रम का उदघाटन कलक्टर आशीष गुप्ता ने किया। इस अवसर पर समन्वयक डॉ.अशोक काकोडिया ने बताया कि कार्यक्रम में आईएएस, आरएएस, बैंकिंग, शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता, फस्र्ट ग्रेड, सैकंड ग्रेड, रीट, पुलिस कांस्टेबल, एसएसटी, नेट समेत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के मानक सेलेबस के अनुसार अभ्यर्थियों का विषय विशेषज्ञ मार्गदर्शक करेंगे। इसके लिए कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर और असिसस्टेंट प्रोफेसर नियमित कक्षाएं लेकर युवाओं को परीक्षाओं में सफलता दिलाने के प्रयास करेंगे।