बांसवाड़ा. राज्य सरकार के निर्देश पर प्रदेश में अवैध खनन, बजरी परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत रविवार को बांसवाड़ा में पर संभागीय आयुक्त के नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस दौरान अवैध व ओवरलोड बजरी से भरे 12 डंपर और पत्थर से भरा एक ट्रैक्टर पकड़े गए।
संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन के नेतृत्व में परिवहन, पुलिस, खान विभाग और प्रशासन के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। संभागीय आयुक्त ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर बांसवाड़ा संभाग में भी अभियान चल रहा है। इसी के अन्तर्गत सूचना मिली कि बिना रॉयल्टी चुकाए ओवरलोड बजरी भरकर डंपर शहरी क्षेत्र में आ रहे हैं। इस पर संयुक्त टीम बनाकर उदयपुर, रतलाम और दाहोद मार्ग पर पहुंचे। वहां कोतवाली और राजतालाब थाना क्षेत्र में प्रवेश के बाद डंपरों को रुकवाया और इनके चालकों से आवश्यक दस्तावेज मांगे, किंतु चालकों के पास रॉयल्टी सहित आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले। इस पर इन्हें संबंधित थाने में खड़ा कराया। मामले में खान विभाग की ओर से अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।