बांसवाड़ा. निकाय चुनाव के तहत बांसवाड़ा नगर परिषद में उपसभापति और परतापुर-गढ़ी नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस व भाजपा में सीधा मुकाबला होगा। नगर परिषद में बुधवार को भाजपा से पार्षद श्यामा राणा ने ओम पालीवाल, महावीर बोहरा, मनोहर पटेल, गोविंदसिंह राव की उपस्थिति में रिटर्निंग अधिकारी पर्वतसिंह चूंडावत को अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। वहीं कुछ देर बाद कांग्रेस की प्रत्याशी सुल्ताना ने अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष चांदमल जैन, अब्दुल गफ्फार, मनीष देव जोशी, नवाब फौजदार, पार्षद गीता यादव मौजूद रहे। इधर, परतापुर-गढ़ी नगरपालिका के उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से हिमांशु मेहता ने ओर कांग्रेस की ओर से पुनीत दवे ने आरओ रामचन्द्र खटीक के समक्ष अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। जानकारी के अनुसार दोपहर दो बजे से पांच बजे के बीच मतदान होगा और शाम को मतगणना के बाद उप सभापति और उपाध्यक्ष की घोषणा होगी।