6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

माही महोत्सव में ओपन बस से कराएंगे बांसवाड़ा दर्शन

बांसवाड़ा. जिले में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए आगामी 15 से 18 फरवरी तक चार दिवसीय माही महोत्सव आयोजित होगा। इसकी थीम आईलैंड टूरिज्म रहेगी। इसमें उदयपुर तक आने वाले पर्यटकों को बांसवाड़ा लाने और खुली बस से बांसवाड़ा दर्शन के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया गया। मंगलवार को संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन की अध्यक्षता में नगर परिषद के अंबेडकर भवन में बैठक हुई। इसमें माही महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया गया। साथ ही 1 से 14 फरवरी तक प्री इवेंट एक्टिविटी की तैयारियों पर चर्चा की गई।

Google source verification

बांसवाड़ा. जिले में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए आगामी 15 से 18 फरवरी तक चार दिवसीय माही महोत्सव आयोजित होगा। इसकी थीम आईलैंड टूरिज्म रहेगी। इसमें उदयपुर तक आने वाले पर्यटकों को बांसवाड़ा लाने और खुली बस से बांसवाड़ा दर्शन के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया गया। मंगलवार को संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन की अध्यक्षता में नगर परिषद के अंबेडकर भवन में बैठक हुई। इसमें माही महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया गया। साथ ही 1 से 14 फरवरी तक प्री इवेंट एक्टिविटी की तैयारियों पर चर्चा की गई।
संभागीय आयुक्त पवन ने बताया कि चार कार्यक्रम में जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल चाचाकोटा में दीपदान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाटर स्पोर्ट, हॉट एयर बलून, बोट पैरासेलिंग आदि होंगे। मुख्य समारोह के पहले दिन पुलिस, एमबीसी, स्कूल और अलग-अलग बैंड के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। एक से 14 फरवरी तक निर्धारित थीम पर अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम होंगे। धार्मिक पर्यटन को भविष्य में बढ़ाने के लिए तीनों जिलों के मुख्य पर्यटन स्थलों को जोड़कर लोगों को संभाग से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा, जिससे रोजगार के अवसर सृजित हो सकें। नगर परिषद 1 फरवरी से डायलाब तालाब में निशुल्क बोटिंग की सुविधा उपलब्ध करवाएगी। वन विभाग बर्ड वॉचिंग कराएगा। विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान माही महोत्सव की जानकारी देकर पेंटिंग, रंगोली सहित अन्य कार्यक्रम होंगे।
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव, सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी, सीईओ डॉ. वीसी गर्ग, एसीईओ कैलाश बारोलिया, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शंभुलाल नायक, जिला शिक्षा अधिकारी मावजी खांट व शम्मेफरोज़ा बतुल अंजुम, परिषद आयुक्त एमएस शेख, सीओ स्काउट दीपेश शर्मा आदि मौजूद रहे।