गीता जयंती पर होने वाले कार्यक्रम के संबंध में विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुरेश उपाध्याय ने बताया कि बांसवाड़ा परियोजना की ओर से शनिवार शाम साढ़े सात बजे विद्या निकेतन के विद्यार्थियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। रात्रि आठ बजे से धर्मसभा, सत्संग व विभिन्न विषयों पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। इसके उपरांत भजन मंडली का कार्यक्रम होगा, जो सुबह चार बजे तक चलेगा। चार बजे सामूहिक महाआरती की जाएगी। उन्होंने बताया कि चार दिसंबर को सुबह सात बजे बांसवाड़ा परियोजना की बैठक होगी, जिसमें परियोजना की ओर से किए जा रहे कार्य के बारे में कार्यकर्ता अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।बड़ी संख्या में शामिल होंगे संत
कार्यक्रम में राजस्थान, मध्यप्रदेश व गुजरात के संत, मेट-कोटवाल आदि बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगे। इसमें हरिओमशरणदास महाराज, घनश्यामदास महाराज, संत रामप्रकाश महाराज, महंत अच्युतानंद महाराज, हरिकिशोरदास महाराज शामलाजी, शिवशंकरदास महाराज रामबोला मठ, दलसुखदास महाराज संजेली, रोहितपुरी महाराज क्षीरेश्वर, कमलगिरी महाराज आदि सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त साढ़े सात सौ भजन मंडलियों के मेट-कोटवाल शामिल होंगे।
विद्यार्थी देंगे प्रस्तुति
उत्तम सेवा धाम में विद्यालय एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थी शनिवार सुबह 10 बजे प्रस्तुतियां देंगे। संयोजक भुवन पंड्या ने बताया कि महामंडलेश्वर ईश्वरानंद महाराज के निर्देशानुसार गीता जयंती कार्यक्रम को लेकर विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थी एक सप्ताह से कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस अवसर पर कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राकेश रामावत, शंकराचार्य परम्परा के दाहोद के ओमप्रकाशानंद, डॉ. राकेश शास्त्री आदि का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इस अवसर पर विभिन्न प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे।
यहां कल कार्यक्रम
इधर, ब्रह्मलीन स्वामी रामानन्द सरस्वती की स्थापित परम्परा के अनुसार रविवार को श्रीनाथ आश्रम मोहन कॉलोनी में गीता जयन्ती समारोह मनाया जाएगा। प्रातः 9.30 बजे से सांदीपनि गुरूकुल संस्थान की महासचिव डॉ. आशा मेहता के नेतृत्व में श्रीमद् भागवत गीता के 18 अध्यायों का सामूहिक पारायण किया जाएगा। कार्यक्रम को श्रीनाथ आश्रम ट्रस्ट के ईश्वर वैष्णव, मनोहर पटेल, जयप्रकाश याज्ञिक आदि संचालित करेंगे। गीता के पारायण में श्रीनाथ प्रदोष मण्डल के हर्षवर्धन व्यास, नानुराम वैष्णव भी सहयोगियों के साथ पाठ करेंगे। यह जानकारी ट्रस्ट अध्यक्ष नगेन्द्र दोसी एवं सचिव जनार्दनराय नागर ने दी।