बांसवाड़ा. जिला अभिभाषक संघ ने जोधपुर हाईकोर्ट के वकील की हत्या के मामले पर सोमवार को न्यायिक कार्य स्थगित कर कलक्टरी परिसर में रैली निकाली और नारेबाजी कर आक्रोश जताया। संघ के सदस्यों ने हत्या के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट पारित करने की मांग उठाई।
संघ के अध्यक्ष भगवतपुरी ने बताया कि शनिवार को ही राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन जोधपुर के सदस्य जुगराज चौहान की बीच सडक़ पर नृशंस हत्या कर दी गई। मृतक चौहान के परिवार को न्याय एवं आर्थिक सहायता दिलाने के साथ अधिवक्ताओं के साथ जब-तब हो रही आपराधिक घटनाओं को रोकने एवं एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट पारित करवाने की मांग को लेकर सोमवार सुबह 11 बजे संगठन के पदाधिकारी और सदस्य एकत्र हुए। इसके बाद कलक्टरी-कोर्ट परिसर में रैली के रूप में निकलकर नारेबाजी की। बाद में कलक्टरी पॉर्च में प्रदर्शन के उपरांत मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता केके उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष नंदलाल पुरोहित, मनोजसिंह चौहान, अशोक मेहता, संघ सचिव जीतेंद्रसिंह राव, अजीतसिंह, गौरव चौबीसा, गौरव उपाध्याय सहित अधिवक्तागण मौजूद रहे।
पहले भी हो चुके हमले, सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर नहीं
प्रदर्शन के बाद संघ सचिव राव ने कहा कि अधिवक्ता चौहान की दिनदहाड़े हत्या की संगठन कड़ी निंदा करता है। राज्य विधानसभा में वर्षों से राजस्थान एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित करने की मांग कर रहे हैं, लेकनि सरकार अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। इस साल में दो बार पहले भी अधिवक्ताओं पर हमले हो चुके हैं। ऐसे में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा है। संघ की ओर से मुख्यमंत्री से चौहान की हत्या के आरोपियों की जल्द गिरफ्ताारी के साथ उनके परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति के मद्देनजर 50 लाख रुपए मदद और एक आश्रित को नौकरी देने की मांग की गई। साथ ही सरकार से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर बार काउंसिल ऑफ राजस्थान द्वारा तैयार राजस्थान एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट पारित करने की मांग की गई। संगठन ने चेताया कि ऐसा नहीं होने पर अधिवक्ता आंदोलन तेज करेंगे, जिसका जिम्मा सरकार और प्रशासन का होगा।