बांसवाड़ा. हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के तत्वाधान में राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ व बांसवाड़ा जिला हैंडबॉल संघ की ओर से खेल स्टेडियम में सोमवार से 45वीं जूनियर बालक राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता आरंभ होगी। इसमें 30 राज्यों से टीमें सम्मिलित होंगी। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
प्रतियोगिता के निदेशक ललित कलाल ने रविवार शाम पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रतियोगिता में गत विजेता आंध्र प्रदेश, उप विजेता राजस्थान सहित देश की 30 टीमों के लगभग 650 खिलाड़ी सम्मिलित होंगे। इसमें कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी होंगे। प्रदेश में 21 वर्ष बाद जूनियर बालक राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता हो रही है। इससे पहले 2002 में भीलवाड़ा में प्रतियोगिता हुई थी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार सुबह 11 बजे होगा। मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय होंगे। अध्यक्षता जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया करेंगे। विशिष्ट अतिथि हैंडबाल एसोसिएशन इंडिया के महासचिव डा. तेजराजसिंह खंगारोत, सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, उप जिला प्रमुख डाॅ. विकास बामनिया व राज्य हैंडबॉल संघ के मानद सचिव यशप्रताप सिंह होंगे।
इन राज्यों से आएंगे खिलाड़ी
प्रतियोगिता में मेजबान राजस्थान के अलावा जम्मू कश्मीर, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, उड़ीसा, त्रिपुरा, गुजरात, दमन व दीव, लद्दाख, लक्षदीप, पुडुचैरी, पश्चिम बंगाल, मुंबई हैंडबॉल अकादमी, न्यू कैसल अकादमी, मणिपुर व आसाम की टीमें सम्मिलित होंगी।
कलक्टर ने किया अवलोकन
जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने रविवार शाम तैयारी का अवलोकन लिया। खेल अधिकारी धनेश्वर मईडा, व प्रतियोगिता निदेशक कलाल सहित अन्य ने स्वागत किया गया। कलक्टर ने हैंडबॉल कोर्ट को जाली से कवर करने व फ़्लड लाइट के लिए खेल अधिकारी को एस्टीमेट बनाने को कहा। इस अवसर पर संघ संरक्षक राजेंद्र जोशी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वीरेंद्र कुमार, सचिव निर्बत सिंह, सतेन्द्र सिंह, कमलेश्वर सिंह, अचल मालोत, चंद्रवीर सिंह, अभिजीत जैन, मिलन पाठक, रवि चौहान, मनीष चौधरी, धीरज आदि मौजूद रहे।