बांसवाड़ा. कुशलगढ़. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शुक्रवार को कुशलगढ़ के तहसील सभागार में उपखंड अधिकारी सुमन मीणा ने विधानसभा चुनावों में सराहनीय कार्य करने वाले 4 बीएलओ को सम्मानित किया। मीणा ने बीएलओ जोरावर सिंह, अशोक जोशी, जडिया मच्छार, पूंजासिंह कटारा, सुपरवाइजर देवीलाल डामोर सहित विधानसभा चुनावों के दौरान आदर्श मतदान केंद्र पर गोटियो का अभिनय करने वाले छात्र जनक टेलर का सम्मान किया। एसडीएम ने कहा कि काम करने वाले को हमेशा सम्मान मिलता है जो दूसरों के लिए प्रेरणा का कारण भी बनता है। कार्यक्रम में सभी ने लोगों को चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित और जागरुक करने का संकल्प लिया। इस दौरान तहसीलदार आरके मीणा और नायाब तहसीलदार नरेंद्र कुमार औदिच्य भी उपस्थित रहे।