22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

विश्व योग दिवस पर योग की गाई महिमा

International Yoga Day : जिले भर में कई स्थानों पर मनाया योग दिवस  

Google source verification

बांसवाड़ा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर कुशलबाग मैदान में जिला स्तरीय योग दिवस समारोह की शुरुआत जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा, सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना व अतिरिक्त कलक्टर नरेशचन्द्र बुनकर ने भगवान धन्वन्तरी को माल्यार्पण कर की।
नोडल अधिकारी डा. राकेश पण्ड्या ने संभागियों का स्वागत किया। इसके बाद योग चिकित्साधिकारी डा. मुकेश माली, पतंजलि योगपीठ के पार्थ दामा के नेतृत्व में पूर्णाशंकर आचार्य, देशपालसिंह, मुकेश पण्ड्या, डा. नलिनी गरासिया, डा. गुन्जन गरासिया, डा. भगवतीलाल सालवी व भुवनेश्वरी मालोत के मार्गदर्शन में तय प्रॉटोकॉल अनुसार एक घण्टे तक विभिन्न मुद्राओं में यौगिक क्रियाओं का अभ्यास किया गया। कार्यक्रम में डा.पीयूष जोशी, डा. त्रातेश जोशी, डा. देवेन्द्र मित्तल, डा. सुरेन्द्र जोशी, मनसुख पटेल, जगदीश ठाकुर, अम्बालाल भोई, आयुक्त प्रभुलाल भाबोर, सुरेश डामोर व कमलनयन आचार्य ने सेवाएं दी।

बताया योग का महत्व
एडीआर भवन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में योग कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया। इसके बाद न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता एवं न्यायिक कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ललित डाबी, न्यायिक मजिस्ट्रेट कृष्णकुमार अहारी ने योग के महत्व के बारे में बताया। बार अध्यक्ष मनोज सिंह चौहान, सचिव तरूण अडीचवाल आदि सम्मिलित हुए। नेहरु युवा केन्द्र युवा अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह के अतिरिक्त राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों एवं युवा मंडलों ने सभी ब्लाकों में स्कूलों एवं पंचायतों से समन्वय कर योग कार्यक्रम आयोजित किए। शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय और डा नागेन्द्र सिंह विधि महाविद्यालय में योग कार्यशाला हुई।

प्राचार्य डा. विशाल उपाध्याय ने बताया कि योगासन करने के उपरान्त योग के महत्त्व, उपयोगिता और दैनिक जीवन में योगासन से लाभ पर संकाय सदस्यों ने विचार व्यक्त किए। संचालन शर्मिष्ठ भट्ट ने किया। महावीर इंटरनेशनल माही वीरा केंद्र और महिला पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में योग प्रशिक्षक भुवनेश्वरी मालोत के सानिध्य में प्रोटोकॉल अनुसार योग कराया। संभागियों ने नियमित योग करने का संकल्प लिया। सचिव बीना गुप्ता ने बताया कि वंदना जोशी, दर्शिका दोसी, साधना गुप्ता, निकिता दोसी, सरोज शाह, अनिता रोकड़िया, नरेंद्र चौधरी, हेमलता माली, हेमलता जाटव आदि ने भाग लिया।
रोगमुक्त रखता है योग

लीयो शिक्षण संस्थान में योग दिवस मनाया। निदेशक मनीष त्रिवेदी ने बताया कि प्रशिक्षक नेहल जैन ने योग की पद्धतियों की जानकारी देकर योगाभ्यास कराया। उपाचार्य शैलेष पाठक, विनित याज्ञिक ने विचार व्यक्त किए। डा. दर्शना त्रिवेदी ने योग स्वास्थ्य गीत प्रस्तुत किया। प्रबन्धक कमल पण्ड्या, रुपल जैन, चिराग पण्डया, पवन पुरोहित आदि मौजूद रहे।
सांसद ने बतााए योग के लाभ

भाजपा नगर मंडल की ओर से नवीन कार्यालय पर योग दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि सांसद कनकमल कटारा रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोविन्द सिंह राव ने की। सांसद ने योग के फायदे और इससे मानव जीवन में उपयोगिता बताई। जिलाध्यक्ष राव ने कहा कि 21 जून वर्ष का सबसे बड़ा दिन होता है और योग भी मनुष्य की आयु को बढ़ाता है। इसलिए यह दिन विशेष है। योग गुरु कोमल रूपचंदानी ने सूर्य मंत्र की धुन पर सूर्य नमस्कार करवाया गया। इस अवसर पर भीमसिंह दोसी, बालकृष्ण भावसार, महामंत्री मुकेश रावत, मीडिया प्रभारी गौरव सिंह राव, जिला परिषद सदस्य हकरु मईडा, संयोजक गजेंद्र सिंह चौहान, संयोजक किरण राठौड़, नगर अध्यक्ष निलेश जैन आदि सम्मिलित हुए।
यहां भी किया योगाभ्यास

तलवाड़ा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभाकक्ष में कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर हेमंत त्रिवेदी,धर्मेंद्र त्रिवेदी, संस्था प्रधान भुवनेश पंड्या, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी भूपेंद्र पाठक, प्रधानाध्यापिका अमिता शर्मा ,जगदीश व्यास ,मयंक सोनी, भूपेश त्रिवेदी , योगेश त्रिवेदी, भूरालाल, मनीष कांडोर, रोशन सहित ग्रामीण व अधिकारी-कार्मिक मौजूद रहे।