6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

मुख्यमंत्री की पहली बांसवाड़ा यात्रा, भाजपा तैयारियों में जुटी

बांसवाड़ा. प्रदेश की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आगामी 15 जनवरी को बांसवाड़ा दौरा प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री बनने के बाद शर्मा के बांसवाड़ा आने को लेकर जहां एक ओर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी उनके स्वागत-अभिनंदन की रूपरेखा बनाई गई है।

Google source verification

बांसवाड़ा. प्रदेश की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आगामी 15 जनवरी को बांसवाड़ा दौरा प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री बनने के बाद शर्मा के बांसवाड़ा आने को लेकर जहां एक ओर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी उनके स्वागत-अभिनंदन की रूपरेखा बनाई गई है।
मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। इसमें जिलाध्यक्ष लाभचंद पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री पहली बार बांसवाड़ा आ रहे हैं। वे त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन और तलवाड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगाए शिविर का अवलोकन करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जिले की प्रत्येक विधानसभा से जिला, मंडल, मोर्चा आदि के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचें, यह सुनिश्चित करें। पूर्व जिलाध्यक्ष ओम पालीवाल ने कहा कि शपथ के ठीक एक माह बाद मुख्यमंत्री बांसवाड़ा आ रहे हैं। उनके स्वागत की पार्टी स्तर पर व्यापक तैयारी होनी चाहिए। इस दौरान पूर्व मंत्री भवानी जोशी, धनसिंह रावत, दलीचंद मईड़ा, पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई, पूर्व अध्यक्ष मनोहर पटेल सहित नरेंद्र वैष्णव, दीपसिंह वसुनिया, मुकेश शर्मा, राजेश कटारा, संजय पंड्या, धर्मेन्द्र राठौड़, कांतिलाल अहारी आदि मौजूद रहे।